डेली संवाद, शिमला। Students Missing: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में फेमस बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के लापता तीनों बच्चों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। तीनों शिमला के ही कोटखाई के चैथला में मिले। यहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
किडनैपर गिरफ्तार
तीनों बच्चे छठीं क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें एक हिमाचल के कुल्लू, दूसरा पंजाब के मोहाली और तीसरा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। इन बच्चों के नाम अंगद, हितेंद्र और विदांश हैं। अंगद करनाल का रहने वाला।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
उसके चाचा पप्पू लाठर कांग्रेस नेता हैं। लाठर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। बताया जा रहा है कि लाठर के हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अच्छे संबंध हैं।
रक्षाबंधन के दिन आउटिंग गेट पास लेकर घूमने निकले थे
पुलिस के मुताबिक ये तीनों रक्षाबंधन के दिन (9 अगस्त) दोपहर 12:09 बजे आउटिंग गेट पास लेकर माल रोड तक घूमने के लिए गए थे। आउटिंग गेट पास की सीमा 5 बजे खत्म होने के कई घंटे तक तीनों वापस नहीं लौटे। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
स्कूल प्रबंधन उन्हें अपने स्तर पर तलाश करता रहा, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद न्यू शिमला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने छात्रों की तलाश शुरू की। SHO मनोज ने कहा के CCTV फुटेज में तीनों बच्चे लास्ट बार स्कूल के मेन गेट पर दिखे थे।
तीनों बच्चों के परिजन शिमला पहुंचे
पुलिस से जानकारी मिलने के बाद रविवार को बच्चों के परिजन शिमला पहुंचे। वह स्कूल से एक किलोमीटर दूर होटल में ठहरे हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चे घर भी नहीं आए।
पुलिस ने केस दर्ज किया
शिमला के SSP संजीव कुमार गांधी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है। बच्चों की तलाश के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क साधा गया।