NEET UG Counselling: कल जारी होगा नीट यूजी राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट, कैसे कर सकते हैं चेक, यहां पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read
NEET UG Counselling

डेली संवाद, नई दिल्ली। NEET UG Counselling: देश में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से कल यानी 11 अगस्त को नीट यूजी (NEET UG) राउंड-1 का काउंसलिंग रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे छात्र कल काउंसलिंग लिस्ट में अपने नाम के साथ-साथ आंवटित कॉलेज का नाम भी देख सकते हैं।

कल जारी होगा रिजल्ट

आपको बता दें, पहले नीट यूजी 2025 (NEET UG) राउंड-1 का काउंसलिंग रिजल्ट कल 09 अगस्त, 2025 को आना तय था। लेकिन एमसीसी की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया, जिसके तहत अब नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर कल जारी कर दिया जाएगा।

NEET UG Result 2025
NEET UG Result 2025

उम्मीदवार एससीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने नाम की जांच कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि कैसे आप वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा कल आधिकारिक रूप से राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज “NEET UG Counselling Round 1 Result 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • नीट रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  • अंत में रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
NEET UG 2025
NEET UG 2025

रिजल्ट जारी होने के बाद क्या करें?

नीट यूजी राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को 11 से 18 अगस्त, 2025 के बीच आंवटित संस्थान में रिपोर्ट करने का मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

इस दौरान उम्मीदवारों को संस्थान में अपनी सीट को स्वीकार करने के लिए उपस्थित होना होगा। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों का नाम पहली लिस्ट में नहीं है, वे उम्मीदवार राउंड-2 में शामिल हो सकते हैं।

च्वाइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि

आपको बता दें, कल 09 अगस्त रात 12 बजे तक उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग करने का भी मौका दिया गया था। हालांकि च्वाइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि पहले 06 और 07 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन काउंसलिंग शेड्यूल में बदलावों के साथ-साथ च्वाइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि को भी एक्सटेंड कर दिया गया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *