Jalandhar News: जालंधर में नितिन कोहली ने रचा इतिहास, 5 हजार से अधिक बहनों के रक्षा-सूत्र बने ‘कोहली’

Daily Samvad
4 Min Read
Nitin Kohli created history in Jalandhar
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलके की धरती एक ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनी, जब जालंधर सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पांच हज़ार से अधिक बहनों के साथ स्नेह और विश्वास का अटूट बंधन बांधा।

Nitin Kohli created history in Jalandhar
Nitin Kohli created history in Jalandhar

कोहली की कलाई पर 5 हजार से अधिक बहनों का विश्वास

आदर्श नगर के गीता मंदिर और ढिल्लों पैलेस (रामामंडी) में आयोजित हुए ये भव्य कार्यक्रम केवल एक पारंपरिक उत्सव तक सीमित नहीं रहे, बल्कि “बहनों की आन, कोहली की शान” के गगनभेदी नारों के बीच महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति नितिन कोहली की अडिग प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली प्रदर्शन बन गए।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

दोनों कार्यक्रम स्थलों पर सुबह से ही बहनों का उत्साह चरम पर था। यह केवल राखी बंधवाने का अवसर नहीं, बल्कि अपने नेता और भाई पर विश्वास जताने का एक जनसैलाब था। बहनों ने जब नितिन कोहली की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधा, तो यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और सम्मान के वादे पर लगाई गई मुहर थी। बदले में, नितिन कोहली ने हर बहन को यह वचन दिया कि उनकी आन, बान और शान की रक्षा करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

मैं आपका नेता नहीं, भाई हूँ-  कोहली का भावुक संकल्प

इस अवसर पर नितिन कोहली ने एक सच्चे जनसेवक की भावना को प्रकट करते हुए कहा, “यह राखी का धागा कोई साधारण परंपरा नहीं, यह आप बहनों का मुझ पर अटूट विश्वास है और मेरी ज़िम्मेदारी का प्रतीक है। मैं आज हज़ारों बहनों को साक्षी मानकर यह भरोसा दिलाता हूँ कि मैं आपके भाई के रूप में हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूँगा।”

उन्होंने इस पहल को राजनीति से परे, पंजाब सरकार की महिला सशक्तिकरण की नीति का ज़मीनी प्रतिबिंब बताया और मातृशक्ति के सम्मान को सर्वोच्च स्थान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Nitin Kohli Jalandhar AAP
Nitin Kohli Jalandhar AAP

राजनीति से ऊपर उठकर सुरक्षा का वादा

कार्यक्रम के समापन पर नितिन कोहली ने स्पष्ट किया कि यह रिश्ता केवल एक दिन का नहीं, बल्कि जीवनभर का है। उन्होंने वचन दिया, “जब भी मेरी किसी बहन को मदद की ज़रूरत होगी, तो आपका यह भाई सबसे आगे खड़ा मिलेगा।” इस आयोजन ने धर्म और जाति की सीमाओं को तोड़ते हुए भाई-बहन के उस पवित्र रिश्ते को एक नई परिभाषा दी, जो जालंधर के इतिहास में सम्मान और सुरक्षा के संदेश के साथ सदैव अंकित रहेगा।

यह रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि नितिन कोहली के नेतृत्व में एक नए, सुरक्षित और सम्मानित समाज के निर्माण का संकल्प दिवस बन गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के पार्षदों, ब्लाक प्रधानों, उपप्रधानों, ब्लाक सदस्यों के अलावा अन्य वर्करों का भरपूर सहयोग रहा। उनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, आप के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर जगदीश राज राजा जी, मैडम शोभा भगत(जिला प्रेजिडेंट वूमेन सेल), डॉ. अमित(सैंट्रल हलका कोआर्डिनेटर ), काकू आहलुवालिया, तरुण सिक्का, तरनदीप सिंह सनी, धीरज सेठ, संजीव त्रेहन, जतिन गुलाटी, निखिल अरोड़ा, धीरज सेठ, संजीव त्रेहन, गोल्डी मरवाहा, सुभाष शर्मा, दीपक।

सोनू चड्ढा, प्रवीण पब्बी, मैडम गुरप्रीत कौर, विकास, सनी कल्याण एसके, परवीन वासन, अजय चोपड़ा, कार्तिक सहोता, हरजीत सिंह हैप्पी मिन्हास, राजीव गिल, गंगा देवी, लव रोबिन, विक्की तुलसी, लगनदीप सिंह, अमरदीप कीनू, प्रवीण पहलवान मौजूद थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *