डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Rainfall News Update: पंजाब में आज कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने इसको लेकर यलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। हालांकि इसका अधिक असर सिर्फ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सटे जिलों में ही देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
आपको बता दें कि बीते दिन पंजाब (Punjab) के कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद राज्य के औसतन तापमान में हल्की कमी आई है। वहीं आज के बाद बारिश का अगला दौर 14 अगस्त से शुरू होने का अनुमान है।

अबोहर में रिकॉर्ड बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ (Chandigarh) के अनुसार अधिकतम तापमान में आज औसतन 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि यह राज्य में सामान्य के करीब है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अबोहर में रिकॉर्ड हुआ।
पंजाब के शहरों का तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 35.4 डिग्री, लुधियाना में 33.0 डिग्री, पटियाला में 31.8 डिग्री, गुरदासपुर में 33.5 डिग्री और बठिंडा में में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के आंकड़ों में, लुधियाना में 1.2 मिमी, पटियाला में 0.5 मिमी, होशियारपुर में 0.5 मिमी और अन्य स्थानों पर मामूली या कोई बारिश नहीं हुई।






