Students Missing: हिमाचल के स्कूल से छात्र रहस्यमय तरीके से लापता, तलाश जारी

Daily Samvad
3 Min Read
3 children missing from Bishop Cotton School, Shimla
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, शिमला। Students Missing: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दरअसल, शिमला (Shimla) में फेमस बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के 3 बच्चे अचानक लापता हो गए। तीनों बच्चे छठवीं क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें एक कुल्लू, दूसरा पंजाब के मोहाली और तीसरा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है।

Bishop Cotton School in Shimla, Himachal
Bishop Cotton School in Shimla, Himachal

तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक ये तीनों रक्षाबंधन के दिन (9 अगस्त) दोपहर 12:09 बजे आउटिंग गेट पास लेकर माल रोड तक घूमने के लिए गए थे। आउटिंग गेट पास की सीमा (5 बजे) खत्म होने के कई घंटे तक वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन उन्हें अपने स्तर पर तलाश करता रहा, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद न्यू शिमला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

शिकायत मिलते ही पुलिस ने छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस शहर के विभिन्न CCTV फुटेज को खंगाल रही है। SHO मनोज ने कहा के तीनों बच्चे CCTV फुटेज में स्कूल के मेन गेट पर दिखे थे। इसके बाद उनकी मूवमेंट का पता नहीं चला। इन बच्चों के नाम अंगद, हितेंद्र और विदांश बताए जा रहे हैं।

Children missing from Bishop Cotton School, Shimla
Children missing from Bishop Cotton School, Shimla

पेरेंट्स को भी सूचना दी गई

इस मामले में पुलिस और स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई। बच्चों के परिजन शिमला पहुंच गए हैं।

वह स्कूल से एक किलोमीटर दूर होटल में ठहरे हैं। परिवारों ने पुलिस को कहा कि अभी उनके पास भी बच्चों को लेकर कोई सूचना नहीं है। वह घर भी नहीं आए हैं।

SSP ने कहा- तलाश कर रहे

शिमला के SSP संजीव कुमार गांधी ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की कि 3 बच्चे मिसिंग हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बच्चों की तलाश के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। बच्चों के अपहरण की भी आशंका जताई जा रही है।

पहले भी बच्चों के लापता हो चुके

इससे पहले भी शिमला में कई बार अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं से बच्चों के लापता होने की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही शिमला के संजौली स्थित निजी स्कूल से एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया था। इसके अलावा, संजौली स्थित बौद्ध मठ से भी बौद्ध भिक्षुओं के लापता होने की दो घटनाएं पहले घट चुकी हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *