डेली संवाद, जालंधर। Vande Bharat Express: पंजाब भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज जालंधर (Jalandhar) सिटी रेलवे स्टेशन पर अमृतसर (Amritsar) से मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दरबार कटरा जाने के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का सभी ने स्वागत किया।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात देश वासियों को दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बेंगलुरु से अमृतसर से मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दरबार कटरा जाने के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई है।

11 अगस्त से आम लोग इसमें सफर कर सकेंगे
सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि 11 अगस्त से आम लोग इसमें सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन उत्तर रेलवे के तहत चलेगी और मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। अमृतसर से कटरा का सफर सिर्फ 5 घंटे 35 मिनट में पूरा होगा, जिससे श्रद्धालुओं को तेज, आरामदायक और समय बचाने वाला विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन का नंबर 26405/26406 होगा और इसका रूट अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी होकर कटरा तक होगा। इससे पहले दिल्ली-कटरा और कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जो यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई हैं।

जालंधर के लोगों को बड़ी सौगात
सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन के शुरू होने से अमृतसर और आसपास के जिलों से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा काफी आसान और तेज हो जाएगी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब खासकर जालंधर के लोगों को बड़ी सौगात बताया है।
इस मौके पर पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व मेयर राकेश राठौड़, पूर्व विधायक सर्बजीत मक्कड़, पूर्व विधायक जगबीर बराड़, भाजपा के जिला प्रधान सुशील शर्मा, अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, अमरजीत सिंह अमरी, अजय बब्बल, तलविंदर सोई, सरताज सिंह, अमित संधा माजूद थे।






