Viral Video: मासूम बच्ची के साथ मेड की क्रूरता की हदें पार, CCTV में कैद हुई हैवानियत; देखें

Daily Samvad
2 Min Read
A 15-month-old girl was allegedly assaulted at a daycare centre in Noida

डेली संवाद, नोएडा। Viral Video: उत्तर प्रदेश में स्थित नोएडा (Noida) के एक डे-केयर सेंटर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां सेक्टर-142 स्थित डे-केयर (Day Care) में 15 महीने की मासूम बच्ची से मेड ने क्रूरता की हदें पार की हैं। पुलिस शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए निर्दयता करने वाली सहायिका को हिरासत में लिया है। पुलिस (Police) ने उससे घटना की जानकारी की और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

कैसे सामने आई मेड की हैवानियत?

सेक्टर-137 की एक सोसायटी में रहने वाले दंपती अपनी 15 माह की बच्ची को डे-केयर में भेजते थे। वहां घरेलू सहायिका उसकी देखभाल करती थी। वह दस दिन पहले ही डे-केयर में आई थी। दंपती ने बच्ची के पैर पर निशान देखकर डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें घरेलू सहायिका उससे निर्दयता करती नजर आई।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

इस आधार पर मासूम की मां ने थाने में संचालिका और घरेलू सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि बच्ची डे केयर में ढाई घंटे आती थी। CCTV फुटेज के आधार पर घरेलू सहायिका को हिरासत में लिया है।

CCTV
CCTV

कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद ये सवाल उठता है कि कामकाजी दंपति के बच्चे डे-केयर सेंटर में कितना सुरक्षित हैं? जो माता-पिता अपने बच्चे को डे-केयर वालों के सहारे छोड़ जाते हैं वो वीडियो देखकर सहम गए हैं और घटना को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए सहायिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *