डेली संवाद, नोएडा। Viral Video: उत्तर प्रदेश में स्थित नोएडा (Noida) के एक डे-केयर सेंटर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां सेक्टर-142 स्थित डे-केयर (Day Care) में 15 महीने की मासूम बच्ची से मेड ने क्रूरता की हदें पार की हैं। पुलिस शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए निर्दयता करने वाली सहायिका को हिरासत में लिया है। पुलिस (Police) ने उससे घटना की जानकारी की और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से बर्बरता
थप्पड़ मारे, दांत से काटा, मासूम को जमीन पर पटका#Noida #Noidadaycarehorror pic.twitter.com/BRlWHeyPqm
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) August 11, 2025
कैसे सामने आई मेड की हैवानियत?
सेक्टर-137 की एक सोसायटी में रहने वाले दंपती अपनी 15 माह की बच्ची को डे-केयर में भेजते थे। वहां घरेलू सहायिका उसकी देखभाल करती थी। वह दस दिन पहले ही डे-केयर में आई थी। दंपती ने बच्ची के पैर पर निशान देखकर डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें घरेलू सहायिका उससे निर्दयता करती नजर आई।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस आधार पर मासूम की मां ने थाने में संचालिका और घरेलू सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि बच्ची डे केयर में ढाई घंटे आती थी। CCTV फुटेज के आधार पर घरेलू सहायिका को हिरासत में लिया है।

कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद ये सवाल उठता है कि कामकाजी दंपति के बच्चे डे-केयर सेंटर में कितना सुरक्षित हैं? जो माता-पिता अपने बच्चे को डे-केयर वालों के सहारे छोड़ जाते हैं वो वीडियो देखकर सहम गए हैं और घटना को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए सहायिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






