डेली संवाद, पठानकोट। School Bus Accident: पंजाब (Punjab) में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है जिससे बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई है।
स्कूल बस के साथ भयानक हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में पठनकोट-जालंधर हाईवे पर एक स्कूल की बस के साथ भयानक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल की पहाड़ियों में जमीन खिसक गई जिस कारण सड़क के बीच एक बड़ा पत्थर आ गया।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस दौरान एक स्कूल बस और एक मोटरसाइकिल इस पत्थर से टकरा गए। इस कारण बस हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई। वहीं गनीमत ये रही कि बस में सवार बच्चों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने स्कूली बच्चों को दूसरी बस में बैठाकर उन्हें उनके स्कूल भेज दिया गया।






