डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया की जमानत को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई।
डेढ़ घंटे तक हुई बहस
मिली जानकारी के मुताबिक अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की जमानत याचिका पर आज 11 अगस्त को फिर से मोहाली अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों की करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई। हालांकि कोई फैसला नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बताया जा रहा है कि अब 12 जुलाई को दोबारा केस पर सुनवाई होगी। मजीठिया की पत्नी विधायक गनीव कौर भी अदालत में मौजूद रही। वकीलों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक ड्रामा है और इसमें कोई ठोस सबूत नहीं है।







