FASTag Annual Pass: कैसे मिलेगा FASTag का Annual Pass? यहां जाने सारा प्रोसेस

Daily Samvad
2 Min Read
How to get FASTag Annual Pass?

डेली संवाद, नई दिल्ली। FASTag Annual Pass: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से FASTag एनुअल पास शुरू करने जा रही है। इस नए पास के आने से पर्सनल व्हीकल यानी कार, जीप, वैन जैसे वाहनों को काफी फायदा होगा।

FASTag Annual Pass क्या है?

इतना ही नहीं इस नए पास के आने से हाईवे से गुजरने वाले लोगों को बार-बार FASTag रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। चलिए पहले जान लेते हैं कि क्या है FASTag Annual pass और कैसे मिलेगा पास।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

दरअसल इस नए पास के तहत सिर्फ 3 हजार रुपये में एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग का बेनिफिट मिलेगा। अगर 1 साल से पहले ही 200 टोल आप क्रॉस कर लेते हैं तो पास खत्म हो जाएगा और फिर से आपको एक नया पास लेना होगा। यह पास सिर्फ NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर ही वैलिड होगा।

FASTag का Annual Pass कैसे मिलेगा ऑनलाइन प्रोसेस?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Rajmarg Yatra ऐप डाउनलोड करें
  • आप चाहें तो NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
  • इसके बाद वाहन नंबर यानी VRN और FASTag ID डालकर लॉगिन प्रोसेस पूरा करें।
  • अब आपको Annual Pass वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • पास के लिए 3,000 रुपये का भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पूरा करें।
  • पेमेंट और वेरिफिकेशन के बाद पास आपके मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा।
  • एक्टिवेशन का अलर्ट आपको 15 अगस्त से मिलने लगेगा।
FASTag New Rule
FASTag New Rule

Pass के क्या हैं फायदे?

  • इस FASTag Annual Pass से आपको बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    हर रोज यात्रा करने वालों के लिए समय और झंझट दोनों की बचत होगी।
    सिर्फ रजिस्टर्ड वाहन के लिए वैलिड और नॉन-ट्रांसफरेबल होगा।























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *