डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Jalandhar News: आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKG PTU) मुख्य परिसर के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (प्रबंधन अध्ययन विभाग) और होटल मैनेजमेंट विभाग ने अगस्त 2025 के पहले सप्ताह तक स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम (SIP) 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीबीए, एमबीए एवं बीएचएमसीटी जैसे पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करना था।
एडमिशन जारी
साथ ही उन्हें शैक्षणिक प्रक्रियाओं, परिसर की सुविधाओं एवं संबंधित पाठ्यक्रमों में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना भी था। जिक्रयोग्य है कि बीबीए, एमबीए एवं बीएचएमसीटी कार्यक्रमों में प्रवेश (एडमिशन) जारी हैं, जिसकी अंतिम तारीख़ 14 अगस्त, 2025 है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वार्ताएँ, इंटरैक्टिव सत्र और छात्रों को विश्वविद्यालय जीवन के अनुकूल बनाने में मदद करने के लिए एक विभागीय दौरा भी करवाया गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस एसआईपी श्रृंखला में, मुख्य वक्ताओं में सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) डॉ. राजिंदर पाल शामिल थे, जिन्होंने स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा प्रथाओं पर बात की! इसके इलावा अमित मदान, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता बोर्ड, जिन्होंने उद्यमिता और विकास रणनीतियों पर चर्चा की। डॉ. मृगेंद्र बेदी ने आईकेजी पीटीयू मुख्य परिसर में उपलब्ध स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र एवं इनक्यूबेशन सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
छात्रों के लिए एक मज़बूत नींव रखी
कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल का शुभकामना संदेश भी छात्रों के साथ साझा किया गया। अपने संदेश के माध्यम से कुलपति डॉ. मित्तल ने छात्रों को उनकी नई अकादमिक यात्रा एवं उद्यमशीलता के प्रयासों और पहलों की शुरुआत के लिए प्रेरित किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. हरमीन सोच ने विभाग के विजन और मिशन पर एक प्रेरक भाषण दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. मनदीप कौर और डॉ. राजप्रीत कौर ने किया, जिनके समर्पित प्रयासों से सभी सत्रों का सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ। इस प्रेरण कार्यक्रम ने नेतृत्व, नवाचार और सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करके छात्रों के लिए एक मज़बूत नींव रखी।