डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद कविता सौरभ सेठ के पिता श्री मंगलदास जी सांसरिक यात्रा पूरी कर के प्रभु चरणों में जा विराजे हैं। उन की आत्मिक शांति के लिए पाठ का भोग एवं अंतिम अरदास कल होगा।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पार्षद कविता सेठ के पति सौरभ सेठ ने बताया कि स्वर्गीय श्री मंगलदास जी की आत्मा की शांति के लिए पाठ का भोग एवं अंतिम अरदास कल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आदर्श नगर में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच संपन्न होगी।







