डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) के पिता स्वर्गीय श्री रामलाल जी (कौंसलर) की 19वीं बरसी कल मनाई जाएगी। बरसी समागम वातावरण और हरियाली दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इस दौरान लोगों को पौधे वितरत किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku), पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू और वार्ड-53 की पार्षद ज्योति विजय ने बताया कि स्वर्गीय श्री रामलाल जी (कौंसलर) की 19वीं बरसी 12 अगस्त को शाम 5 बजे बाबू जगजीवन राम चौक 120 फुटी रोड पर मनाई जाएगी।
पौधे वितरित किए जाएंगे
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि बाबू जी स्व. श्री रामलाल जी की बरसी को हरियाली और वातावरण को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि बरसी समागम में अलग अलग किस्म के पौधे वितरित किए जाएंगे।







