Notorious Club Jalandhar: जालंधर में नोटोरियस क्लब पर नगर निगम लगा सकता है ‘पक्का ताला’, इमारत के टाप फ्लोर पर नहीं हो सकता है कामर्शियल काम

Daily Samvad
4 Min Read
इमारत के टाप फ्लोर पर अवैध रूप से बनाए गए केबिन

डेली संवाद, जालंधर। Notorious Club Jalandhar: जालंधर के नोटोरियस क्लब (Notorious Club) एंड रेस्टोंरेट का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लाजपत नगर में गुरुनानक मिशन चौक के पास बने नोटोरियस क्लब (Notorious Club) शुरू से ही विवादों में रहा है। नोटोरियस क्लब (Notorious Club) खुलने से पहले ही नगर निगम ने इसे एक बार सील किया था। लेकिन शहर के जानेमाने उद्योगपति के बेटे के रसूख के आगे निगम अफसर बेबस हो गए और सील को खोलना पड़ा।

नगर निगम ने पहले भी किया था सील

नोटोरियस क्लब (Notorious Club) के खिलाफ एक्साईज विभाग, पुलिस और सेहत विभाग ने कार्रवाई की है अब अगली कार्ऱवाई नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) द्वारा की जा सकती है। क्योंकि जिस इमारत की टाप फ्लोर पर नोटोरियल क्लब खुला है, वह अवैध है। इमारत के टाप फ्लोर पर किसी भी तरह का व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती है। बावजूद नोटोरियल क्लब के मालिकों ने टाप फ्लोर पर केबिन बनाया और शराब पिलाने का काम शुरू कर दिया।

Notorious Club Jalandhar
Notorious Club Jalandhar

टाप फ्लोर पर कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती

जानकारी के मुताबिक इस इमारत के टाप फ्लोर पर कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती। यानि किसी तरह से कोई कारोबारी काम नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि उक्त फ्लोर पर बार और रैस्टोरेंट खोला गया है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि टाफ फ्लोर के ऊपर भी सर्वेंट क्वाटर के नाम पर बनाए गए कमरे में भी शराब परोसी जाती है। जो कि इमारत में सर्वेंट क्वाटर बन ही नहीं सकता।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

इस इमारट के टाप फ्लोर पर नोटोरियस क्लब (Notorious Club) की ओपनिंग होने से पहले एक महिला नेत्री ने नगर निगम के कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी थी, उसके बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने इसे सील कर दिया था। लेकिन अगले ही दिन नोटोरियस क्लब की सील खोल दी गई। तब बिल्डिंग अफसरों ने कहा था कि इसकी जांच चल रही है। हालांकि एक रसूखदार बिजनेसमैन के कहने पर सील खोली गई थी।

Notorious Club Jalandhar News
Notorious Club Jalandhar News

क्लब में हुई थी लड़ाई, कईयों पर पर्चा दर्ज

आपको बता दें कि एक बार फिर से नोटोरियस क्लब (Notorious Club) विवादों में हैं। जालंधर में 5 अगस्त की देर रात हुए नोटोरियस क्लब (Notorious Club) विवाद ने पूरे शहर में हलचल मचा दी। घटना रात करीब 2:30 बजे की है। आरोप है कि ईस्टवुड विलेज (Eastwood Village) के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर कुछ युवकों ने बोतलों से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया।

टैबी भाटिया, सैहबी भाटिया, बंटी चावला फरार

इस मामले में थाना नंबर चार की पुलिस ने चार आरोपियों टैबी भाटिया, सैहबी भाटिया, बंटी चावला और एक अन्य युवक के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और पंजाब आबकारी विभाग ने क्लब पर देर रात तक शराब परोसने का आरोप लगाकर चालान किया।

notorious club jalandhar
notorious club jalandhar

इसके साथ ही नोटोरियस क्लब (Notorious Club) को अगले आदेश तक सील कर दिया गया और उसका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी शहर के कुछ राजनीतिक लोगों से मदद और समझौता करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *