डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव किया है। इसका असर यूपी से लेकर बिहार तक के कई शहरों में देखा जा सकता है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर आज देशभर में जारी खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 94.62 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 11 पैसे गिरा और 87.57 रुपये लीटर पहुंच गया है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 19 पैसे गिरावट के साथ 94.66 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 17 पैसे नीचे आकर 87.44 रुपये लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 24 पैसे की गिरावट के साथ 105.46 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 22 पैसे नीचे आकर 91.41 रुपये लीटर बिक रहा है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर