डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में बीते कई दिनों से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज पंजाब में भी येलो अलर्ट जारी किया है। इस बार हिमाचल की सीमा से लगे जिलों में ज़्यादा बारिश होने की संभावना है।
दस दिनों में कम बारिश हुई
बता दे कि पिछले दस दिनों में कम बारिश हुई थी, लेकिन इस हफ़्ते तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि 11 अगस्त की सुबह से ही पूरे पंजाब (Punjab) में बादल छाए हुए हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर बारिश भी हुई है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 13 अगस्त तक पंजाब के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कुछ हिस्सों में आज मध्यम बारिश की चेतावनी जारी है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
इसके अलावा, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, नवांशहर, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में हल्की बारिश की संभावना है। दूसरी ओर, पहाड़ी इलाकों में भी मौसम बदल गया है।






