Jalandhar News: IKGPTU में नए अकादमिक सत्र पर 03 सप्ताह स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूआत

Daily Samvad
3 Min Read
Students Induction Program started at IKGPTU

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Jalandhar News: स्कूल शिक्षा नींव मज़बूत करने एवं संस्कार से जुड़ी है। कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी स्तर की शिक्षा उसी नींव पर बेहतर निर्माण से जुड़ी है। विद्यार्थियो, अब समय जिम्मेदारी से देश हित, समाज हित एवं परिवार हित में पढ़ने और आगे बढ़ने का है।

Students Induction Program started at IKGPTU
Students Induction Program started at IKGPTU

3 सप्ताह SIP के शुभारम्भ सत्र को सम्बोधित कर रहे

यह सन्देश आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले नए अकादमिक सत्र के स्टूडेंट्स को दिया। वे यूनिवर्सिटी में नए अकादमिक सत्र पर शुरू हुए 03 सप्ताह स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम (SIP) के शुभारम्भ सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। कुलपति प्रो (डा) मित्तल ने मंच से वर्तमान अकादमिक ट्रेंड्स, बाज़ार की जरूरत, विषय पर निर्भरता, कैम्पस अनुशाषन, अध्यापक-विद्यार्थी संवाद एवं सम्मान, आदर्श शिक्षा एवं सभी को साथ लेकर चलने जैसे विषयों पर सम्बोधन किया।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को विकसित सोच के साथ सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत शमा रौशन एवं मां सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर मंच पर डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला एवं डीन विद्यार्थी भलाई प्रो (डा) सतबीर सिंह भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने कलास एजुकेशन को गंभीरता से लेने, टीचर्स से निसंकोच पढ़ाई पर बात करने एवं यूनिवर्सिटी अनुशाषन को बनाये रखने का सन्देश दिया।

ये रहे उपस्थित

यह इंडक्शन प्रोग्राम 15 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज करवाई जाएंगी। इस प्रोग्राम के दौरान 250 विद्यार्थियों की भागीदारी रही। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समग्र विकास पर केंद्रित विभिन्न सत्र का आयोजन शामिल हैं, जो छात्रों को जीवन के व्यापक उद्देश्य को समझते हुए अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण बनाने में मदद करते हैं।

इसका एक प्रमुख आकर्षण सार्वभौमिक मानव मूल्य मॉड्यूल है, जो छात्रों को जीवन के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के मार्ग खोजने में मार्गदर्शन प्रदान करता है। रचनात्मक अभ्यास मॉड्यूल छात्रों को संगीत, गायन, नृत्य, रंगमंच, वाद-विवाद, मूर्तिकला और चित्रकला जैसी गतिविधियों में भी शामिल कर रहा है, जिससे उनकी रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति का पोषण हो रहा है। इस अवसर पर सभी विभागों की फैकल्टी, अधिकारी एवं यूनिवर्सिटी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *