डेली संवाद, बठिंडा। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर लेते है। ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है।
22 लाख रुपए की ठगी
खबर है कि युवक को यूके (UK) भेजने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़ित धर्मवीर सिंह निवासी बठिंडा (Bathinda) ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने बेटे को यूके (UK) जाना चाहता था जिसके चलते उसने सुखविंदरपाल कौर निवासी अबोहर, सुखविंदर सिंह निवासी खोटे जिला मोगा, मनिंदर सिंह निवासी सिरसा, राइजिंग ओवरसीज के पार्टनर अमरीक सिंह के साथ संपर्क किया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
आरोपियों द्वारा इसके लिए 22 लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों को 22 लाख रुपए दे दिए लेकिन पैसे लेने के बाद भी आरोपियों ने ना तो युवक को विदेश भेजा और ना ही पैसे वापिस किए। इसके साथ ही आरोपियों से पैसे देने से भी मना कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस काम में बीगल एजूकेशन की मुलाजिम कोमल तथा एक अन्य व्यक्ति गुरप्रीत सिंह ने भी आरोपियों का साथ दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।