Bank Loot News: बैंक में लूट की बड़ी वारदात, 18 मिनट में 14 करोड़ का सोना और लाखों की नकदी लूटकर भागे लुटेरे

Muskan Dogra
2 Min Read
Bank Loot News

डेली संवाद, मध्य प्रदेश। Bank Loot News: बैंक में एक बड़ी लूट की घटना सामने आ रही है। खबर है कि लूटेरों द्वारा एक स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा से 14.8 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट लिए गए है।

14.8 किलो सोने की लूट

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में लुटेरों ने एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। उन्होंने जबलपुर स्थित एक स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा से 14.8 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट लिए।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

महज 18 मिनट में हुई इस डकैती में लुटेरों द्वारा लूटे गए सोने की कीमत 14 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपी हेलमेट पहनकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जबलपुर के खितौली स्थित बैंक में घुसे और महज 18 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

MP Bank Loot News
MP Bank Loot News

कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था मोजूद

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार, लुटेरे 14.8 किलो सोना (करीब 14 करोड़ रुपये) और 5 लाख रुपये नकद लूटकर ले गए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक शाखा में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। घटना के समय छह कर्मचारी मौजूद थे।

घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें लुटेरे बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाते नजर आ रहे हैं। कुछ आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए सिर पर हेलमेट पहन रखा था। जबकि बाकी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।

पुलिस मामले की कर रही जांच

वीडियो में एक लुटेरा कट्टे की नोंक पर बैंक के एक अधिकारी से स्ट्रांग रूम खुलवाता भी दिखा। हथियार दिखाकर उन्होंने स्टाफ को बंधक बनाया और फिर बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *