डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अमेरिका की ट्रंप सरकार ने एक बार फिर विदेशी नागरिकों को बड़ा झटका दिया है।
प्रोग्राम अनिवार्य रूप से समाप्त
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के ट्रंप प्रशासन ने अपने वीजा साक्षात्कार प्रोग्राम में कई बड़े बदलाव किए हैं। ड्रॉपबॉक्स प्रोग्राम (साक्षात्कार छूट) 2 सितंबर को खत्म हो रहा है। B1/B2, H-1B समेत ज्यादा वीजा श्रेणियों के लिए यह प्रोग्राम अनिवार्य रूप से समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इसके बाद सभी को वीजा (Visa) के लिए इंटरव्यू देना होगा। इससे वीजा हासिल करने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है। अमेरिकी सरकार का वीजा में बदलाव का फैसला उन लोगों पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालेगा, जो अपने H1-B, L1, F1, या O1 वीजा रिन्यू कराना चाहते हैं।

इंटरव्यू में उपस्थित होना आवश्यक
इस बदलाव के बाद 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 79 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी विदेश में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी के साथ इंटरव्यू में उपस्थित होना आवश्यक होगा। एक्सपर्ट का कहना है कि इस बदलाव के बाद लंबी वेटिंग लिस्ट की वजह से अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में साक्षात्कार की तारीखों की मांग में भारी वृद्धि हो सकती है।

इससे यात्रा कार्यक्रम में देरी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। खासतौर से भारत जैसे देश इससे गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) का कहना है कि वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को अभी मामला-दर-मामला या स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार की आवश्यकता हो सकती है।






