डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि तस्कर ने पुलिस की ही पिस्टल छीन कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर घायल हो गया है।
तस्कर घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में पुलिस और नशा तस्करों के बीच आज एनकाउंटर हुआ। तस्कर ने पुलिस की ही पिस्टल छीन कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस मामले में पुलिस ने इसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य साथी अभी भी फरार है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 1.154 किलो हेरोइन की रिकवरी मामले में पुलिस ने भल्ला कॉलोनी निवासी लक्की और उसके डिस्ट्रीब्यूटर निर्मल सिंह निवासी गांव काला को गिरफ्तार किया था।
पुलिस लक्की को लेकर आज गुरु की वडाली पहुंची, जहां आरोपी ने हेरोइन की रिकवरी करवाने का वादा किया था। जब पुलिस आरोपी की बताई जगह पर सर्च कर रही थी, तभी आरोपी ने पुलिस कर्मी जयवीर की पिस्टल निकाल ली। पुलिस ने जब हवाई फायर किया तो आरोपी ने सीधी फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग पर गोली लगी।








