डेली संवाद, गुरदासपुर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है आए दिन गोलीबारी, लूट-चोरी और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया है।
5 दोस्तों पर फायरिंग
मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर सदर थाने के अंतर्गत गांव हरदान में आज दिनदहाड़े वरना कार में आए युवकों ने बर्गर खा रहे 5 दोस्तों पर फायरिंग कर दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
वहीं इस हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया है। जबकि दो सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।






