Jalandhar News: सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने नाट कला द्वारा प्रस्तुत की श्री कृष्ण जी के नामों की रहस्यमयी कहानियाँ

Daily Samvad
2 Min Read
Grand Celebration of Krishna Janmashtami by St. Soldier Group

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग, जालंधर (Jalandhar) में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर एवं स्कूल स्टाफ की देख रेख में किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा शामिल हुए। जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ मेंबर्स एवं छात्रों के माता पिता द्वारा किया गया।

Grand Celebration of Krishna Janmashtami by St. Soldier Group
Grand Celebration of Krishna Janmashtami by St. Soldier Group

भगवान श्री कृष्णा जी की आरती कर की गई

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्या अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर भगवान श्री कृष्णा जी की आरती कर की गई। छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा कृष्णा-राधा के जैकारों से स्कूल का सभागार मानो कृष्णा नगरी प्रतीत हो रहा था। विद्यार्थियों द्वारा श्री कृष्ण जी के अनेक नामों की रहस्य भरी कहानियाँ पर नाटक और उनकी जीवन सम्बंधित कहानियों को नाटय एवं नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों एवं समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा फूलों की वर्षा कर श्री राधा कृष्णा संग रास खेली।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

कार्यकर्म के अंत में श्री कृष्णा स्वरुप द्वारा मटकी फोड़ी गई। इस मौके ग्रुप वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी को इस जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं दी और सन्देश देते हुए कहा कि आइए हम सभी इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा की तरह सुन्दर, प्रेममय, और दिव्य बने, ताकि हम एक बार फिर स्वर्ण युग लाए, जहां जीवन एक उस्तव था, सत्य धर्म और प्रेम आत्मा की भाषा थी एवं राधे राधे का जैकारा लगाया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *