डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: देशभर के सोने-चांदी बाजारों में तेजी का दौर जारी है। इस बीच, सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 150 रुपये की गिरावट आई है, जबकि चांदी 290 रुपये महंगी हो गई है।
दूसरे दिन गिरावट
अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन समय हो सकता है। पूरे देश में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी मंगलवार 12 अगस्त को सराफ़ा एसोसिएशन के ताज़ा रेट के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,500 दर्ज की गई जबकि इससे पहले सोमवार को 103,100 थी।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 95,330 जबकि इससे पहले 95,880 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 99,940 जबकि इससे पहले100,520 दर्ज की गई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे। 22 कैरेट सोना रु95,330 और पुराना 22 कैरेट रु92,250 रहा। 23 कैरेट का रेट रु99,940 जबकि पुराना 23 कैरेट रु96,350 रहा। चांदी के भाव रु1,15,000 प्रति किलो दर्ज किए गए हैं।