Punjab News: “सेफ पंजाब” पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक FIR दर्ज

Daily Samvad
4 Min Read
FIR

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, जो ‘युद्ध नशों विरुद्ध” कैबिनेट सब-कमेटी’ के चेयरमैन भी हैं, ने आज यहां घोषणा की कि सेफ पंजाब पोर्टल की मदद से एक साल में 5,000 से अधिक प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा अगस्त 2024 में नशा तस्करों और नशा हॉटस्पॉट्स के बारे में जन-सूचनाएं और सुझाव एकत्र करने के लिए लॉन्च किए गए।

Punjab Finance, Planning, Excise, and Taxation Minister, Advocate Harpal Singh Cheema
Punjab Finance, Planning, Excise, and Taxation Minister, Advocate Harpal Singh Cheema

32 प्रतिशत की सराहनीय परिवर्तन दर हासिल की

इस व्हाट्सऐप चैटबॉट ने 32 प्रतिशत की सराहनीय परिवर्तन दर हासिल की है, यानी जनता से मिली जानकारी को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदला गया है। पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि व्हाट्सऐप चैटबॉट, जो 9779100200 पर उपलब्ध है, को मिल रहे भरपूर जन-समर्थन ने सेफ पंजाब पोर्टल को पुलिस-जन सहयोग के मामले में देश के सबसे प्रभावशाली पोर्टलों में शामिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल गुप्त सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत और “युद्ध नशों विरुद्ध ” मुहिम में एक शक्तिशाली हथियार बन गया है, जिसे राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ प्रयासों को और तेज करने के लिए 1 मार्च 2025 को आधिकारिक रूप से शुरू किया गया था।

Arrested
Arrested

नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

“युद्ध नशों विरुद्ध ” मुहिम की सफलता के बारे में और जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इसकी शुरुआत से अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 16,322 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें 25,552 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 182 अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया है। इन प्रयासों के नतीजे में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिनमें 1,054 किलो हेरोइन, 21,534 किलो भुक्की, 366 किलो अफीम और तीन मिलियन से अधिक गोलियां, कैप्सूल व नशीली दवाएं शामिल हैं।

अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अकाली-भाजपा गठबंधन की अगुवाई वाली राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर एक दशक तक नशा तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगाया, और 2017 से 2022 के दौरान नशे की समस्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने के लिए कांग्रेस की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के सत्ता में आने के पहले दिन से ही इस बुराई को पूरी तरह समाप्त करने के मिशन का ज़िक्र करते हुए कहा कि “युद्ध नशों विरुद्ध ” मुहिम के माध्यम से इसे राज्य से जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के सार्वजनिक रूप से पहचाने गए सरगनाओं को सरकार ने जेल भेजा है और जोगा सिंह की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से नशा नेटवर्क के अन्य प्रमुख लोगों को पकड़ने में मदद मिलने की उम्मीद है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *