डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: खालिस्तानी समर्थक संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने एक नई वीडियो जारी कर धमकी की है। आतंकी पन्नू की ने 15 अगस्त पर ट्रेन उड़ाने की धमकी दी है।
जश्नप्रीत सिंह के एनकाउंटर पर भड़का पन्नू
बता दे कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) अपने साथी जश्नप्रीत सिंह के कथित एनकाउंटर पर भड़क गया है। वीडियो संदेश में पन्नू ने धमकी देते हुए दावा किया है कि 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाया जाएगा। इन्हें उड़ाने की साजिश रची जा रही है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
उसने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन किसी भी हालत में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करें। इसके साथ ही, उसने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री मान के फरीदकोट में होने वाले तिरंगा समारोह से भी दूर रहें।
पन्नूने ने वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि मान सरकार ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ “पहली गोली” चला दी है और “गोली का जवाब गोली” से दिया जाएगा। इसके साथ ही उसने सीएम मान के विदेश दौरे की जानकारी देने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया।

उसने जश्नप्रीत को खालिस्तान जनमत संग्रह का कार्यकर्ता बताया और एनकाउंटर को “फर्जी” व “राज्य प्रायोजित आतंक” करार देते हुए आरोप लगाया कि यह घटना मुख्यमंत्री मान के आदेश पर हुई और इसका बदला जरूर लिया जाएगा। पन्नू ने दावा किया कि जश्नप्रीत की मौत का बदला सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि इसकी गूंज देश और विदेश में सुनाई देगी।






