डेली संवाद, मोंटाना (अमेरिका)। Plane Crash Montana America: देश-विदेश में आए दिन विमान हादसे हो रहे हैं। ताजा हादसा अमेरिका (America) के मोंटाना (Montana) के कालिस्पेल शहर (Kalispell City Airport) में हुआ है। यहां एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा हुआ। जब एक सिंगल-इंजन सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान लैंडिंग के दौरान दूसरे विमान से टकरा गया।
विमान में चार लोग सवार थे
इस विमान में चार लोग सवार थे। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे कालिस्पेल सिटी हवाई अड्डे (Kalispell City Airport) पर हुआ। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया, लेकिन कई विमानों को नुकसान पहुंचा।

आग के गोले में तब्दील हो गया विमान
कालिस्पेल (Kalispell City) पुलिस प्रमुख जॉर्डन वेनेजियो और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह विमान दक्षिण दिशा से आ रहा था और रनवे के आखिरी छोर पर क्रैश-लैंडिंग के बाद रुके हुए विमान से टकरा गया। कालिस्पेल फायर चीफ जे हेगन ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि विमान तेजी से नीचे आया और टक्कर के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जानकारी के मुताबिक विमान में सवार पायलट और तीन यात्रियों ने किसी तरह खुद को बाहर निकाला। फायर चीफ हेगन के अनुसार, दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज हवाई अड्डे पर ही किया गया। यह हादसा छोटे शहर कालिस्पेल (Kalispell City) के हवाई अड्डे पर हुआ। ये एअरपोर्ट 30,000 की आबादी वाले उत्तर-पश्चिम मोंटाना (Montana) में स्थित है।

खड़े विमान को मारी टक्कर
FAA रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह विमान 2011 में बना था और इसका मालिकाना हक वाशिंगटन के पुलमैन शहर की कंपनी मीटर स्काई LLC के पास है। एविएशन सेफ्टी सलाहकार FAA और NTSB के लिए क्रैश जांचकर्ता रह चुके जेफ गुज्जेटी ने बताया कि इस तरह के हादसे, जहां लैंडिंग करता विमान खड़े विमान से टकराए, सामान्य एविएशन मामलों में साल में कुछ बार होते हैं।
देखें Live वीडियो …
MONTANA 🚨 Plane crash at Kalispell City Airport. Police confirm there were no fatalities, and the fire is contained. There was one pilot and three passengers on the plane. pic.twitter.com/iUE3k0NHsr
— Gabriela Iglesias🇺🇲 (@iglesias_gabby) August 11, 2025
हादसे के बाद कालिस्पेल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड ने तेजी से आग पर काबू पा लिया। कई विमानों को नुकसान पहुंचा, जिसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई। FAA और अन्य जांच एजेंसियां इस हादसे की तहकीकात शुरू कर चुकी हैं ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके।






