डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में एक भारतीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि कनाडा (Canada) एक भारतीय कपल को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है।
भारतीय कपल नस्लीय हमले का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के पीटरबरो शहर में एक भारतीय कपल को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है। लैंसडाउन प्लेस मॉल की पार्किंग में कुछ युवकों ने भारतीय कपल को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। कपल पर नस्लीय हमले तब किए गए थे जब भारतीय शख्स ने अपने वाहन को हुए नुकसान को लेकर युवकों से सवाल किया था। घटना के बाद भारतीय शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि वह और उसकी साथी अभी भी सदमे में हैं।

तीनों युवक एक बड़े वाहन में सवार थे। उनमें से एक युवक बाहर आया और कार के साइड मिरर पर कूदने लगा। कनाडाई युवकों ने भारतीय शख्स को ‘काला’ कहा और कहा, “चुप रहो, बड़ी नाक वाले।” युवकों में से एक ने कहा कि गाड़ी पर कूदना गैरकानूनी नहीं है और फिर पूछा कि क्या उन्होंने उसे छुआ था। वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।
सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम कवर्था लेक्स है। लेक्स पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और अब उसे 16 सितंबर को अदालत में पेश होना है।






