Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने पहली बार Illuminati को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़े

Muskan Dogra
2 Min Read
Diljit Dosanjh

डेली संवाद, चंडीगढ़। Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पहली बार इलुमिनाटी को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने इलुमिनाटी (Illuminati) के साथ अपने कथित संबंधों पर पूरी कहानी साझा की है।

इंटरव्यू में विस्तार से रखी अपनी बात

दिलजीत ने हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेलेस (Los Angeles) में एप्पल म्यूजिक स्टूडियो में इंटरव्यू में विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने अपने पिछले वर्ल्ड टूर ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ के नाम के पीछे की कहानी भी बताई और कहा कि यह कहानी उतनी ही दिलचस्प है जितना उनका संगीत और सफर।

Diljit Dosanjh Concert
Diljit Dosanjh Concert

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

बता दे कि बीते साल, दिलजीत (Diljit Dosanjh) के न्यूजीलैंड (New Zealand) शो के दौरान उनके एक साइन को लेकर कुछ सोशल मीडिया पेजों पर चर्चा शुरू हो गई थी कि दिलजीत इलुमिनाटी (Illuminati) से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके वर्ल्ड टूर ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ का नाम दरअसल इलुमिनाटी से जुड़ी अफवाहों से ही प्रेरित है।

सोशल मीडिया पर फैली अफवाह

उन्होंने कहा कि पिछले साल न्यूजीलैंड में एक शो के दौरान उन्होंने अपने परफॉर्मेंस में एक हाथ का साइन बनाया था, जिसे वह ‘चक्र’ कहते हैं। इस साइन को देखकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि वह इलुमिनाटी से जुड़ गए हैं।

Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh

दिलजीत ने हंसते हुए कहा कि उन्हें उस वक्त इलुमिनाटी के बारे में कुछ पता ही नहीं था। जब लोगों ने मजाक में उन्हें इस विषय पर छेड़ा, तो उन्होंने भी मजाक में अपने टूर का नाम ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ रख दिया। यह नाम उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे रख ही लिया।

















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *