डेली संवाद, नई दिल्ली। Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी गायकी और एक्टिंग से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई और प्यार बटोर रहे हैं। सोमवार को वे अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में एप्पल म्यूजिक के स्टूडियो पहुंचे। लॉस एंजिल्स (LA) में उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह भारतीय संगीत के लिए एक खास मौका था क्योंकि बहुत कम भारतीय कलाकार यहां आते हैं।
View this post on Instagram
इंडियन रीति-रिवाज के साथ स्वागत
दिलजीत के स्वागत के लिए एप्पल स्टोर के बाहर एक खास रिवाज निभाया गया। स्टूडियो में उनका स्वागत सरसो के तेल से किया गया, जो भारतीय संस्कृति में किसी खास मेहमान को शुभ और मंगलमय आगमन की शुभकामनाएं देने का तरीका है। एप्पल म्यूजिक ने इस परंपरा से न सिर्फ दिलजीत का सम्मान किया, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाया।
इस खास मौके पर दिलजीत दोसांझ ने अमेरिका के जाने-माने रैपर बिग द प्लग से भी मुलाकात की। दोनों कलाकारों ने म्यूजिक और कल्चर को लेकर बातचीत की और भविष्य में साथ काम करने के संकेत दिए। दिलजीत की यह मुलाकात भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे उनके फैंस में नई कोलेबोरेशन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
View this post on Instagram
दोसांझ से मिले अमेरिकन रैपर
दिलजीत दोसांझ का एप्पल म्यूजिक स्टूडियो में स्वागत भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। इससे यह साबित होता है कि भारतीय कलाकार अब सिर्फ बॉलीवुड या रीजनल सर्किट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान मजबूत बना रहे हैं।
एप्पल म्यूजिक द्वारा इंडियन कल्चर के हिसाब से पंजाबी सिंगर का स्वागत एक सांस्कृतिक प्रतीक भी है। इससे साफ हो गया है कि ग्लोबल ब्रांड्स अब स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाज को अपनाने में संकोच नहीं करते। दिलजीत के लिए यह उपलब्धि न सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत है, बल्कि भारतीय संगीत और संस्कृति के लिए भी गर्व का क्षण है।

दिलजीत की 2 फिल्मों को भारत में रिलीज नहीं होने दिया
दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म पंजाब-95 लंबे समय से विवादों में है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जीवन पर आधारित बताई जा रही है, लेकिन सेंसर बोर्ड और कुछ राजनीतिक संगठनों ने इसकी रिलीज़ पर आपत्ति जताई है। आरोप है कि फिल्म में पंजाब के संवेदनशील दौर को इस तरह दिखाया गया है, जो राजनीतिक और सामुदायिक भावनाओं को भड़का सकता है।
इसी तरह, उनकी चर्चित फ्रेंचाइजी सरदार जी के तीसरे भाग सरदार जी-3 को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। कुछ दर्शकों का मानना है कि इस सीरीज़ में हास्य और काल्पनिक तत्वों का उपयोग पंजाबी संस्कृति के साथ मेल नहीं खाता, जबकि समर्थकों का कहना है कि यह सिर्फ एक मनोरंजन प्रधान फिल्म है।






