डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: भारतीय वायु सेना (आई.ए.एफ) ने आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) के मुख्य परिसर में एक परिचयात्मक प्रचार प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें कपूरथला जिले के आसपास के स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों को दी जानकारी
इस प्रदर्शनी वाहन से छात्रों को वायु सेना में करियर एवं रोमांच के बारे में जानकारी दी गई। यह विश्वविद्यालय एवं भारतीय वायु सेना की एक संयुक्त पहल थी। इसे भारतीय वायु सेना द्वारा परिचयात्मक प्रचार प्रदर्शनी वैन रोड ड्राइव -XVI नाम दिया गया था। विश्वविद्यालय पहुँचने पर यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की टीम द्वारा आई.ए.एफ अधिकारियों का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस अवसर पर छात्रों को एक वास्तविक समय उड़ान सिम्युलेटर का अनुभव करने का अवसर भी दिया गया। इसमें आदमपुर एयरबेस एवं नई दिल्ली से आई भारतीय वायु सेना की टीम द्वारा छात्रों के बीच एक प्रेरक वार्ता भी आयोजित की गई। इस वार्ता एवं प्रदर्शनी भ्रमण में कक्षा +11, +12 (ग्यारहवीं एवं बाहरवीं) के लगभग 280 छात्र एवं आस-पास के स्कूलों के एनसीसी कैडेट व लगभग 670 विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नवदीपक संधू ने कार्यक्रम की शुरुआत की एवं भारतीय वायुसेना के अधिकारियों व प्रतिभागी छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने भारतीय वायुसेना में उपलब्ध करियर के अवसरों पर अपने विचार शब्दों के माध्यम से साझा किए एवं विद्यार्थियों को इस रोमांच से भरे क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने आईकेजी पीटीयू के कुलपति कार्यालय का भी दौरा किया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुशील मित्तल ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से इस परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. मित्तल ने इस पहल के लिए भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम ने छात्रों, संकाय सदस्यों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भारतीय वायुसेना में करियर की संभावनाओं एवं देश में तकनीकी विकास को करीब से देखने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया गया। कैप्टन जसवीर सिंह सोही, स्क्वाड्रन लेफ्टिनेंट अभिमन्यु कादिया, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुरशरण, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कनिष्क मलिक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट विशेष चौबे इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं विजिटर्स को जानकारी देने के लिए उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और अपने विचार भी साझा किए।
इस अवसर पर सैनिक स्कूल कपूरथला, एमजीएन पब्लिक स्कूल, आनंद पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल्स को-एड स्कूल, एसजीएचपीएस, स्कूल ऑफ एमिनेंस (रणधीर स्कूल) और बावा लालवानी पब्लिक स्कूल के छात्र शामिल हुए। इसके अलावा, विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के छात्र भी उपस्थित थे।








