डेली संवाद, जालंधर। Land Pooling Policy: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि लैंड पूलिंग पाॅलिसी (Land Pooling Policy) के जरिए पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी (AAP) वाली सरकार किसानों की जमीन हड़पना चाहती थी, भाजपा (BJP) ने इसका कड़ा विरोध किया। लैंड पूलिंग पॉलिसी पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाई, जिससे पंजाब सरकार को लैंड पूलिंग पाॅलिसी को वापस लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पंजाब और पंजाबियत को लूटने में जुटी हुई है। लैंड पूलिंग पॉलिसी (Land Pooling Policy) भी एक तरह से पंजाब के किसानों को लूटने का तरीका था। उन्होंने कहा कि एक बात साफ हो गई है कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब को लूटने आए हैं। भाजपा की आपत्ति के बाद हाईकोर्ट ने लैंड पूलिंग पॉलिसी पर रोक लगाकर इस मामले को हल करने का काम किया है। मैं माननीय अदालत को धन्यवाद देता हूं।

पंजाब और पंजाबियों की बड़ी जीत
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अपनी विवादास्पद लैंड पूलिंग पॉलिसी (Land Pooling Policy) किसानों की चिंता से नहीं, बल्कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के डर से वापस ली है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब और पंजाबियों की बड़ी जीत है। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों के आगे पंजाब के लोग कभी भी नहीं झुकेंगे।






