डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक के साथ हादसा होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना से आप की विधायक का एक्सीडेंट हो गया है।
डिवाइडर से टकराई कार
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) साउथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से लौटते समय खनौरी बॉर्डर के पास उनकी इनोवा गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
हादसे में विधायक और उनका गनमैन घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं विधायक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विधायक राजिंदरपाल कौर छीना हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने अमेरिका गई थीं।
अमेरिका से लौटी थी विधायक
मंगलवार देर रात वह भारत लौटीं। उनके पति और बेटा उन्हें लेने दिल्ली एयरपोर्ट गए थे। विधायक अपने पति, बेटे, ड्राइवर और गनमैन के साथ इनोवा कार में लौट रही थीं। खनौरी बॉर्डर के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने कुछ आ गया। चालक ने कार को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
विधायक छीना और गनमैन को तुरंत हरियाणा में कैथल के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने विधायक को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया। अब विधायक का लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।






