डेली संवाद, नवांशहर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agent) द्वारा भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली जारी है।
यूके भेजने के नाम पर 22.80 लाख रुपए की ठगी
ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) के नवांशहर से सामने आ रहा है यहां यूके (UK) भेजने के नाम पर 22.80 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agents) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
शिकयतकर्त्ता मीना कुमार पत्नी कमलदीप संधू निवासी गांव भामिया कलां तहसील तथा जिला लुधियाना (Ludhiana) ने बताया कि वह विदेश जाना चाहती थी जिसके चलते उसने नवांशहर में हरदीप सिंह तथा नवप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की।
36.50 लाख में किया सौदा तय
आरोपियों ने उसे पति सहित 3 वर्ष के वर्क परमिट पर यू.के. (UK) भेजने का सौदा 36.50 लाख में किया जिसमें आधे पैसे पहले देने थे तथा शेष राशि फ्लाइट होने के समय चुकता करनी थी। इसके साथ ही एजेंटों ने वायदा किया कि यदि वह फ्लाइट नहीं करवा पाए तो उनको सारे पैसे वापिस कर दिए जाएंगे।

इसके बाद आरोपियों को 22.80 लाख रुपए दे दिए लेकिन पैसे देने के बाद भी उन्होंने ना तो यूके भेजा और ना ही उनका वीजा आया। वहीं जब पीड़ित ने अपने पैसे वापिस करने की मांग तो आरोपियों से मना कर दिया और उनको धमकी देने लग पड़े।
पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी ट्रैवल एजेंट हरदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को-आर्डीनेटर लायल वाइस स्टडी निवासी नवांशहर, नवप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी उडापड (नवांशहर) तथा पवन कुमार पुत्र खैराती लाल निवासी खरड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






