डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) के कई जिलों में कल भारी बारिश हुई। आज सुबह से ही राज्य के अधिकांश जिलों में काले बादल छाए हुए हैं। इससे पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
29 से 30 डिग्री के बीच रहा तापमान
बता दे कि बारिश के कारण कई जिलों में दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 से 15 अगस्त के बीच राज्य में भारी बारिश हो सकती है। 16 अगस्त से मौसम फिर से साफ़ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
विभाग ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने और ज़रूरी एहतियात बरतने की अपील की है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश जारी है। बता दे कि बीते दिनों से पंजाब में काफी गर्मी पड़ रही थी लेकिन कल हुए बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है।
पंजाब में उफान पर नदियां

वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने काफी तबाही मचाई हुई है वहां अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है और सड़के भी बंद है। बता दे कि पहाड़ी इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते पंजाब में नदियां उफान पर है और बाढ़ का अलर्ट है।






