डेली संवाद, चंडीगढ़/पटियाला। Punjab News: पंजाब के बिजली मंत्री सरदार हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) से आज पटियाला में हुई बैठक के उपरांत PSEB एम्प्लॉइज़ जॉइंट फोरम और बिजली मुलाज़िम एकता मंच पंजाब द्वारा हड़ताल (Strike) वापस लेने का ऐलान किया गया।

पंजाब भवन तथा PSPCL गेस्ट हाउस चंडीगढ़ में बैठक हुई
इस बैठक के दौरान संगठनों के नेताओं को दिनांक 10.08.2025 और 14.08.2025 को श्री हरपाल सिंह चीमा, वित्त मंत्री पंजाब, और श्री हरभजन सिंह ETO, बिजली मंत्री पंजाब की अध्यक्षता में PSPCL प्रशासन की, PSEB एम्प्लॉइज़ जॉइंट फोरम और बिजली मुलाज़िम एकता मंच पंजाब के साथ पंजाब भवन तथा PSPCL गेस्ट हाउस चंडीगढ़ में हुई बैठकों के दौरान कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बनने और उन्हें स्वीकार करने संबंधी मीटिंग के मिनट्स की प्रति भी उपलब्ध कराई गई।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरदार हरभजन सिंह ETO ने कहा कि यूनियन नेताओं और सरकार के बीच बातचीत के बाद मांगों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि मांगों को लागू करने के लिए शीघ्र ही PSPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी ली जाएगी और जिन मांगों के लिए पंजाब कैबिनेट की मंजूरी आवश्यक है, उसे भी जल्द हासिल किया जाएगा।

55 हज़ार से अधिक नौकरियां दी
बिजली मंत्री ने इस अवसर पर सभी संगठनों के नेताओं और सदस्यों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सरकार की बात मानकर काम पर वापसी की है। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक का समय PSPCL के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि गर्मी में घरों और धान की फसल की सिंचाई के लिए बिजली की सुचारू आपूर्ति बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच है कि पंजाब के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाएं और इसी दिशा में काम करते हुए पंजाब सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में 55 हज़ार से अधिक नौकरियां दी हैं।

कर्मचारियों की हर जायज़ मांग को मानने के लिए तैयार सरकार
उन्होंने बताया कि संगठनों की यह मांग थी कि PSPCL और PSTCL में और भर्ती की जाए। हमारी सरकार ने अब तक 7,000 से अधिक भर्तियां इन दोनों संस्थाओं में की हैं और इस साल के अंत तक लगभग 11,000 और भर्तियां पूरी कर दी जाएंगी। इसी तरह, एक्स-ग्रेशिया में पाँच लाख रुपये की बढ़ोतरी कर 35 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा, आउटसोर्स और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की मांगों के संबंध में एक कमेटी बनाई गई है और जैसे ही यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी, उसे लागू कर दिया जाएगा। अंत में बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी कर्मचारियों की हर जायज़ मांग को मानने के लिए तैयार है।






