डेली संवाद, श्रीनगर। Cloudburst in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। जिले के पड्डर सब-डिवीजन में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बादल फटा है। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अब तक 10 लोगों के मौत की खबर है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 25 लोग घायल हैं। हालांकि अब तक प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ (Kishtwar) के पड्डर के चशोटी गांव में अचानक बादल फट (Cloudburst) गए। यह जगह मचैल माता मंदिर (Chandi Mata Temple J&K) का शुरुआती पाइंट है। यहां धार्मिक यात्रा के लिए कई लोग जुटे थे। राहत बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोग मदद में जुटे हैं।

मचैल माता तीर्थयात्रा के श्रद्धालु फंसे
मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाड़ियां जा सकती हैं। उसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है।
देखें मौके की लाइव वीडियो
#WATCH जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। pic.twitter.com/3u2dTqb5Ml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
200 से 300 लोगों के फंसे होने की आशंका
किश्तवाड़ के पड्डर के चशोटी गांव में इलाके में 200 से 300 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्यों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

एलजी मनोज सिन्हा ने किया पोस्ट
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि चिशौती किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।







