डेली संवाद, होशियारपुर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की वारदातें सामने आ रही है। अपराधी बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है।
गंभीर रूप से घायल युवक
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के टांडा उड़मुड़ में दिन दहाड़े एक युवक पर गोलियां चली है। युवक की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है जोकि गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बताया जा रहा है कि संदीप सिंह स्टेट बैंक के नजदीक अपनी दुकान पर मौजूद था। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर गोलियां चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और इलाज के लिए उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।






