डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: एयरोसिटी प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गई ज़मीन के मालिकों/पुनःआवंटियों की पंद्रह साल की प्रतीक्षा समाप्त करते हुए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने आज संबंधित मालिकों/पुनःआवंटियों को पहले से आवंटित SCO और बे शॉप्स का नंबरिंग ड्रा निकाला।
SAS नगर के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया
यह ड्रा सेक्टर-88, SAS नगर के पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने बताया कि यह नंबरिंग ड्रा 100 वर्ग गज़ के 166 SCO, 121 वर्ग गज़ के 159 SCO और 60 वर्ग गज़ की 167 बे शॉप्स के लिए निकाला गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज का ड्रा ज़मीन मालिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है क्योंकि वे लंबे समय से इन SCO और बे शॉप्स के लिए नंबर आवंटित होने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
जन-कल्याण के और कदम उठाए जाएंगे
आवंटियों को शुभकामनाएं देते हुए मुंडियां ने कहा कि इस ड्रा ने आवंटियों के लिए निर्माण के बाद वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है और आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा आने वाले समय में जन-कल्याण के और कदम उठाए जाएंगे।
मौके पर ये रहे उपस्थित
SCO और बे शॉप्स के आवंटन पर खुशी व्यक्त करते हुए शरणप्रीत सिंह, देवांश त्रेहन और विवेक बांसल ने कहा कि वे ड्रा के परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट हैं और अब जल्द ही अपना व्यावसायिक उपक्रम शुरू कर सकेंगे।
ड्रा निकालने की प्रक्रिया की निगरानी के लिए गमाडा के मुख्य प्रशासक श्री विशेष सारंगल, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक श्री अमरिंदर सिंह मल्लही और एस्टेट ऑफिसर (प्लॉट) श्री रविंदर सिंह मौके पर उपस्थित रहे।