Punjab News: मुख्यमंत्री ने टिल्ला बाबा शेख़ फ़रीद पर टेका माथा

Daily Samvad
3 Min Read
CM paid obeisance at Tilla Baba Sheikh Farid

डेली संवाद, फ़रीदकोट। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज टिल्ला बाबा शेख़ फ़रीद पर (Tilla Baba Sheikh Farid) माथा टेका और लोगों से इस सम्माननीय सूफ़ी संत के पदचिह्नों पर चलने की अपील की।

CM paid obeisance at Tilla Baba Sheikh Farid
CM paid obeisance at Tilla Baba Sheikh Farid

बाबा फ़रीद जी को पंजाबी कविता का जनक माना जाता

बाबा शेख़ फ़रीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें एक महान आध्यात्मिक नेता, कवि-प्रवक्ता और भारत में सूफ़ी परंपरा के प्रवर्तक के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि बाबा फ़रीद जी को पंजाबी कविता का जनक माना जाता है और उनका प्रेम, करुणा, समानता, विनम्रता, भाईचारा और स्वतंत्रता पर आधारित दर्शन कालजयी और सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

मुख्यमंत्री ने बताया कि बाबा शेख़ फ़रीद की बाणी, जिसमें 112 श्लोक और चार शबद शामिल हैं, श्री गुरु अर्जन देव जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित की थी।

 

लोगों से सूफ़ी संत के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब एक सार्वभौमिक ग्रंथ है, जो सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करता है और यह ज्ञान का विशाल भंडार पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जब हम श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे श्रद्धा से शीश झुकाते हैं तो हम महान गुरुओं के साथ-साथ बाबा फ़रीद के प्रति भी सम्मान प्रकट करते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बाबा फ़रीद का जीवन और उनकी शिक्षाएँ आज के भौतिकवादी समाज में विशेष रूप से प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा फ़रीद की शिक्षाएँ आने वाली पीढ़ियों को समर्पण और विनम्रता के साथ मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। लोगों से बाबा फ़रीद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाने में मदद मिलेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें बाबा फ़रीद जी के चरण-स्पर्श से पावन इस स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *