डेली संवाद, धर्मशाला। Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Dharamshala) में बड़ा हादसा हुआ है। धर्मशाला के योल पुलिस चौकी के अंतर्गत शुक्रवार सुबह जदरांगल के समीप इक्कू खड्ढ मोड़ पर एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला में हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और आसपास के वाहन चालक तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

गाड़ी में 25 लोग थे सवार
पुलिस के अनुसार, वाहन में 20 से 25 यात्री सवार थे। यह वाहन पंजाब के मोगा जिले से बताया जा रहा है। हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
सदर थाना पुलिस धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि सभी घायलों को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों का इलाज जारी
डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों का इलाज कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक का नियंत्रण खोना मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।






