डेली संवाद, अमृतसर/जालंधर/अंबाला। Independence Day Shatabdi Express: अमृतसर (Amritsar) से नई दिल्ली (New Delhi) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12014) में बम होने की सूचना के बाद अंबाला कैंट (Ambala Cantt) रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को खाली करवा लिया गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
अंबाला कैंट (Ambala Cantt) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को तुरंत स्टेशन पर रोका गया और जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वायड), रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी।

स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर जंक्शन से रवाना हुई थी और निर्धारित समय के अनुसार अंबाला कैंट स्टेशन पर सुबह 8:31 बजे पहुंची। बम की सूचना मिलने के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
प्रत्येक डिब्बे की गहन जांच
बम स्क्वायड और अन्य टीमें ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे की गहन जांच कर रही हैं। अभी तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन जांच कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।







