Delhi News: दिल्ली में कैंपस की छत गिरी, 6 की मौत; कईयों के दबे होने की आशंका

Daily Samvad
1 Min Read
Roof collapses at Humayun's Tomb Campus in Delhi

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली (Delhi) में हुमायूं का मकबरा कैंपस (Humayun’s Tomb Campus) में एक कमरे की छत गिर गई। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DM डॉ. श्रवण बागड़िया के मुताबिक, करीब 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई।

Roof collapses at Humayun's Tomb Campus in Delhi
Roof collapses at Humayun’s Tomb Campus in Delhi

6 लोगों की मौत हो गई

DM ने कहा कि सामने आया है कि ये लोग ASI साइट पर अवैध रूप से रह रहे थे। यह जांच का विषय कि कोई अवैध रूप से कैसे रह रहा था, अगर ये सच है तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

उन्होंने कहा, पता चल रहा है कि यहां कोई मौलवी साहब रहते हैं, लोग यहां उनके पास ताबीज बनवाने आए थे। वहीं, दिल्ली में यमुना का जलस्तर 204.65 मीटर पहुंच गया, जो चेतावनी स्तर से ऊपर है।

हथिनीकुंड बैराज से 47,024 क्यूसेक और वजीराबाद से 35,130 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। खतरे का स्तर 205.33 मीटर है। प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर रखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *