डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को काबू किया है। जानकारी के अनुसार इस संदिग्ध के सरहद के पार पाकिस्तान (Pakistan) में लिंक हो सकते हैं।

इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया
जिसके बाद आरोपी को काबू कर कार्रवाई शुरू की गई है। BSF ने सतलुज नदी के नजदीक घात लगाकर ये कार्रवाई गांव हजारा में की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सूत्रों के अनुसार, BSF को पुख्ता इनपुट मिला था कि सीमा पार से किसी गतिविधि की कोशिश हो सकती है। सतलुज के किनारों पर कुछ हरकत भी देखने को मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया।
नशा या हथियार की तस्करी में हो सकता है शामिल
BSF ने कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अभी तक उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
संदेह जताया जा रहा है कि उसका संबंध सीमा पार नेटवर्क से हो सकता है। वे नशा या हथियारों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं।






