Dog Bite: पंजाब में कुत्तों के काटने के मामलों में तेजी

Daily Samvad
4 Min Read
Stray Dogs
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमृतसर। Dog Bite: पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हालत बहुत चिंताजनक है। रोजाना करीब 850 केस डॉग बाइट के सामने आ रहे हैं। पिछले सात महीनों में 1.88 लाख लोग कुत्ते के काटने का शिकार हुए है।

Dog Bite
Dog Bite

2023 में 439 मामले सामने आए

पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में पूरे राज्य में 2 लाख 13 हजार 521 कुत्ते के काटने के मामले दर्ज हुए, जबकि 2023 के 2 लाख 02 हजार 439 मामले सामने आए थे। लेकिन इस साल ये गिनती बीते तीन सालों में सबसे अधिक होती दिख रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर में डॉग लवर प्रदर्शन पर उतर आए हैं। आवारा कुत्तों को लेकर आम जनता दो हिस्सों में बंटी हुई हे। एक जो कुत्तों को न हटाने के हक में हैं, दूसरे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन कर रही है। लेकिन इस बीच सरकारें अपने कर्तव्यों से भागती दिख रही है।

अमृतसर सबसे अधिक प्रभावित राज्य

पंजाब (Punjab) के कई नगर निगमों व परिषदों ने कुत्तों की नसबंदी का प्रोजेक्ट शुरू कर रखा है। इससे कुत्तों की बढ़ोतरी में हल्की कमी तो आई है, लेकिन जितने अधिक कुत्ते इस समय सड़कों पर हैं, वे अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं।

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में जुलाई महीने तक अमृतसर में सबसे ज्यादा 29 हजार 504 मामले सामने आए। लुधियाना में 21 हजार 777 और पटियाला में 14 हजार 120 मामले दर्ज हुए हैं।

Dog Bite
Dog Bite

राज्यों को कदम उठाने की अपील

एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 17 जुलाई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर मादा कुत्तों की नसबंदी को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। बोर्ड ने बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा और कुत्तों के टीकाकरण आदि कदम उठाने की भी सलाह दी है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 70% कुत्तों की नसबंदी से उनकी आबादी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लेकिन सरकारें इस आंकड़े को छूने में विफल रही हैं।

Dog Bite
Dog Bite

रोजाना 25 कुत्तों की हो रही नसबंदी

अमृतसर नगर निगम का दावा है कि वह नसबंदी अभियान से इस समस्या पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसकी धीमी रफ्तार पर सवाल उठ रहे हैं। फतेहगढ़ शुकरचक और नरायणगढ़ स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) केंद्रों में रोजाना लगभग 25 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है।

पिछले दो वर्षों में करीब 20 हजार कुत्तों की नसबंदी हुई है। लेकिन, नसबंदी की यह गति सड़कों और मोहल्लों में बढ़ रही कुत्तों की आबादी को रोकने के लिए काफी नहीं है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *