डेली संवाद, वृंदावन। Shri Krishna Janmashtami Banke Bihari Mandir Vrindavan: श्रीकृष्ण (Shri Krishna) जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर वृन्दावन (Shri Banke Bihari Mandir, Vrindavan) में आज अपार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुलिस ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रांगण में लोहे की रेलिंग लगाकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है।
वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर (Shri Banke Bihari Mandir, Vrindavan) में पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। मंदिर में श्रद्धालुओं का ठहराव न हो, इसके लिए रेलिंग लगाई गई है। केवल दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर से बाहर निकलते रहेंगे। यह व्यवस्था 17 अगस्त तक लागू होगी।

आज जन्माष्टमी का उत्सव
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर (Shri Banke Bihari Mandir, Vrindavan) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ( Shri Krishna Janmashtami) उत्सव 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा और शनिवार-रविवार की मध्य रात वर्षभर में एक ही दिन होने वाली मंगला आरती होगी। जिससे पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न आए, इसके लिए अलग से ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाने और मंदिर के अंदर भी ठहराव खत्म कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु दर्शन कर बाहर निकलने की व्यवस्था की है। प्रशासन ने विद्यापीठ से लेकर मंदिर की गली तक बाजार में रेलिंग लगा दी है।

बांकेबिहारी के दर्शन
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन के लिए गठित की गई हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष एवं हाई कोर्ट इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा की।
उन्होंने मंदिर परिसर देखा। गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे पहुंचे हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार एवं सदस्य सेवानिवृत्त जिला जज मुकेश मिश्रा के साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और मथुरा के बड़े त्योहारों में एक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले मंदिर में आने श्रद्धालुओं की की भीड़ और उसके प्रबंधन की व्यवस्था को देखा। वीआइपी रोड से मंदिर पहुंचे। मंदिर को जाने वाली संकरी गलियों को भी देखा।

मंदिर सेवायतों में चार नाम
मंदिर सेवायतों ने दिए चार नाम सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मंदिर की हाइपावर कमेटी में शामिल होने के लिए बांकेबिहारी मंदिर के चार सेवायतों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए मंदिर सेवायतों ने सर्वसम्मति से चार नाम भेजे हैं। इनमें रजत गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी एवं गोपेश गोस्वामी के नाम दिए गए हैं, जो कमेटी में शामिल किए जाएंगे।






