Jalandhar News: जालंधर में ग्रैंड पेरेंट्स की करतूत, मासूम बच्ची की इस कदर की हत्या

Daily Samvad
5 Min Read
In Jalandhar, grandparents strangled a 6-month-old girl to death
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalanhdar) जिले में थाना भोगपुर के क्षेत्र में 6 माह की बच्ची की उसके नाना-नानी ने हत्या कर दी। दरअसल, बच्ची की मां तीसरी शादी के बावजूद अपने प्रेमी संग फरार हो गई। फरार होने से पहले वह बच्ची को अपने मायका छोड़ गई थी।

File photo of Aliza
File photo of Aliza

नाना-नानी ने गला घोंट कर हत्या कर दी

यहां बच्ची मां के बिना रोती थी। जिसको नाना-नानी संभाल नहीं पा रहे थे। इसी के चलते आरोपी नाना-नानी ने बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से हाईवे की पुलिया के नीचे लावारिस फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। उनकी निशानदेही पर डेड बॉडी भी बरामद की गई। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

died

हत्या की पूरी कहानी

मां की हुई तीन शादियां, नहीं टिकी: जालंधर के थाना भोगपुर के गांव डल्ला में​​​​​​ आरोपी​ तरसेम अपनी पत्नी दिलजीत कौर के साथ रहता है। उसकी एक बेटी मनिंदर कौर है। जिसकी तीन शादी हो चुकी है। तीनों की ही शादी स्थायी नहीं रही। मनिंदर 6 माह पहले एक बच्ची की मां बनी थी।

मां के बिना रोती रही बच्ची: 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मनिंदर कौर अपनी 6 माह की बेटी को मायका में छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। जिसके बाद मां का साया न मिला तो बच्ची दिन-रात रोती रहती थी।नाना-नानी उसे संभालने की भरसक कोशिश करते थे, लेकिन बच्ची मां के बिना चुप नहीं होती थी।

धैर्य ने दिया जबाब, दूसरे ही दिन की हत्या: बच्ची को संभालने की तमाम कोशिशों में असफल होने के बाद नाना-नानी का धैर्य जबाब देने लगा। इसके बाद उन्होंने ऐसा खौफनाम कदम उठाया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। मां के जाने के दूसरे ही दिन 10 अगस्त को उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी।

हत्या कर शव लावारिस फेंका: पुलिस के अनुसार नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर ने बच्ची अलीजा का गला घोंटकर हत्या कर। इसके बाद योजना बना कर उसके शव को पॉलीथिन में डाल दिया। दोनों शव को टांडा के पास स्थित एक हाईवे की पुलिया के नीचे ले गए और वहां फेंक दिया।

Murder In Jalandhar
Murder In Jalandhar

कैसी खुली ये मर्डर मिस्ट्री?

बच्ची के पिता ने दी पुलिस को शिकायत: जब बच्ची अचानक लापता हुई तो पिता सुलिंद्र कुमार ने 13 अगस्त को थाना भोगपुर में पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके मायके वाले बच्ची को कही छिपा रहे है।

पुलिस पूछताछ में खुला सच: पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले मनिंदर कौर से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दिलजीत कौर से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच कबूल लिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में लिया गया।

निशानदेही पर क्षत-विक्षत बरामद हुआ शव: पुलिस पूछताछ में आरोपी नाना-नानी ने मिलकर बच्ची की हत्या करने का कबूलनामा किया। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने टांडा के पास पुलिया के नीचे से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक टीमों ने भी जांच की।

पति को पत्नी पर भी शक: बच्ची के पिता सुलिंद्र ने कहा कि भले ही पुलिस ने अब तक बच्ची की हत्या का आरोप केवल नाना-नानी पर तय किया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। मां ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच्ची को नाना-नानी के हवाले कर दिया और खुद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। उसे पत्नी पर गहरा शक है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *