डेली संवाद, जम्मू। Cloudburst in Kathua Jammu Kashmir News: मौसम की मूसलाधार बारिश से देश के कई हिस्सों में तबाही मची हुई है। खासकर पहाड़ी राज्यों में बादल फट रहे हैं, लैंड स्लाइड (Landslide) हो रही है। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रिश्तवाड़ (Kishtwar) के बाद अब कठुआ (Kathua) में बादल फटा है, जिसमें कई लोगों की मारे जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच बादल फटने से एक सुदूर गांव का संपर्क टूट गया। कठुआ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कई लोग लापता हैं।

कठुआ (Kathua) जिले के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जिले के राजबाग इलाके के जोड़ घाटी में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से तबाह हो गया।
कई गांवों में लैंड स्लाइड भी
उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम गांव पहुंच गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

जलस्तर तेजी से बढ़ गया
भारी बारिश के कारण ज्यादातर जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए जलाशयों से दूर रहने का अनुरोध किया है।






