Punjab News: जल मंत्री ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत

Daily Samvad
5 Min Read
Flood In Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पिछले कई दिनों से पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himanchal) के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब (Punjab) के डैमों में पानी का स्तर बढ़ने के मद्देनज़र पंजाब के जल स्रोत मंत्री श्री बरिन्दर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने आज प्रभावित जिलों में स्थिति का विस्तृत जायज़ा लेने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ टैलिफ़ोन पर बातचीत की।

Barinder Kumar Goyal
Barinder Kumar Goyal

तुरंत राहत प्रबंध करने के सख़्त हुक्म दिए

कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को जान-माल की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए तुरंत राहत प्रबंध करने के सख़्त हुक्म दिए। यहाँ पंजाब भवन में प्रैस कान्फ़्रेंस के दौरान श्री बरिन्दर कुमार गोयल ने बताया कि कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर, फाजिल्का और फ़िरोज़पुर आदि जिलों में से गुज़रते दरियाओं के बाँधों के अंदरूनी तरफ़ वाले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं क्योंकि दरियाओं में पानी का स्तर बढ़ रहा है और बाढ़ वाले क्षेत्रों में किसानों द्वारा बनाये गए अस्थाई बाँधों में दरारेें आ गयी हैं।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

उन्होंने बताया कि कपूरथला, फ़िरोज़पुर और फाजिल्का ज़िलों का करीब 14,200 एकड़ क्षेत्र बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि इसमें से ज़िला कपूरथला के क्षेत्र में जनसंख्या प्रभावित हुई है जबकि फाजिल्का और फ़िरोज़पुर का प्रभावित क्षेत्र कृषि अधीन है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन लोगों की हर संभव सहायता के लिए मौजूद है।

मज़बूत टीमों द्वारा 24 घंटे सख़्त निगरानी की जा रही

विभाग अमले के निगरानी प्रबंधन के बारे में बात करते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि फील्ड में 4 सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (SEs), 10 ऐक्सियन, 20 SDOs और 200 फील्ड स्टाफ (समेत JE) निरंतर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समूचे संवेदनशील क्षेत्र को सैक्टरों में बांटा गया है ताकि तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

श्री बरिन्दर कुमार गोयल ने डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के निर्देश दिए जिससे बेघर हुए लोगों को आश्रय, भोजन और डाक्टरी सहूलतें दीं जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बनाऐ बाँध सुरक्षित हैं और इन बाँधों से पानी का कोई ओवरफ्लो नहीं हुआ है। इन बाँधों पर रोस्टर-आधारित मज़बूत टीमों द्वारा 24 घंटे सख़्त निगरानी की जा रही है।

Flood Alert In Punjab

सुरक्षा और तंदुरुस्ती के लिए विशेष इंतज़ाम करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को पशुओं की सुरक्षा और तंदुरुस्ती के लिए विशेष इंतज़ाम करने के निर्देश दिए, जिसमें अलग शेल्टर बनाना, चारा और पीने वाले पानी की सप्लाई को यकीनी बनाना और प्रभावित क्षेत्रों में वैटरनरी टीमों की तैनाती करना शामिल है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाई जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी से होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए साफ़ पीने वाले पानी, मोबाइल स्वास्थ्य यूनिटों और ज़रूरी दवाओं की निर्विघ्न स्पलाई का प्रबंध यकीनी बनाया जाये।

ये रहे मौजूद

कैबिनेट मंत्री ने तरन तारन और फ़िरोज़पुर के डिप्टी कमिश्नरों को भी हिदायत की कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण सतलुज और ब्यास दरियाओं में पानी के बढ़े बहाव के मद्देनज़र वह निजी तौर पर हरीके हैड्डवर्कस की 24 घंटे निगरानी करें।

पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुये श्री बरिन्दर कुमार गोयल ने भरोसा दिया कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं और स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के साथ चीफ़ इंजीनियर (ड्रेनेज़) श्री हरदीप सिंह मैंदीरत्ता और चीफ़ इंजीनियर (नहरें) श्री शेर सिंह भी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *