डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब के मोगा (Moga) के सर्राफा बाजार में गुंडागर्दी का नंगा नाच होने की वीडियो वायरल होने के मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए DSP सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक युवक को बुरी तरह से मारपीट करने की वीडियो वायरल हो रही है।

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए लोगों से बातचीत की
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने उक्त वीडियो की सच्चाई जानने का प्रयास करते हुए वहां जाकर लोगों से बातचीत की, तो पता चला कि सर्राफा बाजार में जब नवदीप नाम का एक युवक एक ज्वैलर की दुकान पर सोने का भाव पूछने के लिए गया, तो वहां पर कुछ युवकों द्वारा उसके साथ हुल्लड़बाजी की गई और कुछ समय बाद उक्त युवकों ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
उन्होंने कहा कि जब हमने नवदीप सिंह से बात की, तो उसने कहा कि सुशांत नाम के एक युवक ने अपने साथियों सहित उस पर हमला किया और उसने अपने हाथ में पहना हुआ कड़ा उसके माथे पर जोर से मार दिया और वह लहुलूहान होकर गिर गया।

काबू करने के लिए छापामारी की जा रही
DSP सिटी गुरप्रीत सिंह ने आगे भी बताया कि वह मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और उक्त मामले की जांच सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह द्वारा की जा रही है और उक्त मामले में कथित हमलावर युवकों के खिलाफ रिपर्ट दर्ज की गई है, जिन्हें काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त मामले को लेकर सर्राफा बाजार मोगा में दहशत का माहौल बना हुआ है और उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा से मांग की है कि गुंडागर्दी करने वाले युवकों को जल्द काबू कर लिया जाए।






